Homeफीचर्डAsia Cup 2023:पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023:पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल, कोच द्रविड़ ने बताई वजह

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त यानी बुधवार से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में करेगा। उससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप के दोनों शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों के बीच यह जानकारी साझा की है।

BCCI के अधिकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं,लेकिन AsiaCup2023 के भारत के पहले दो मैचों(पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ) के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”

कोच द्रविड़ का बयान

इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया को भी संबोधित किया और कहा कि,”केएल राहुल को लेकर चीजें स्पष्ट कर रहा हूं। उन्होंने यहां हमारे साथ वास्तव में अच्छा समय (सप्ताह) बिताया है। उन्होंने प्रशिक्षण लिया है। जिस मार्ग पर हम जाना चाहते हैं, उस पर वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं।लेकिन वह टूर्नामेंट के कैंडी चरण के पहले भाग के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।हमारे दृष्टिकोण से, यह सिर्फ दो गेम कम हैं। वह और श्रेयस दोनों एक ही नाव में हैं। केएल राहुल वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अच्छी कीपिंग कर रहे हैं। परन्तु मुझे लगता है कि यह उनके लिए थोड़ा अधिक सतर्क दृष्टिकोण है, जो विश्व कप में ले जा रहे हैं। वह यहां अगले कुछ दिनों में कुछ मैच सिमुलेशन करेंगे।”

द्रविड़ ने आगे कहा, “जब हम यात्रा(एशिया कप के लिए) कर रहे होंगे तो NCA उनकी देखभाल करेगा। हम 4 तारीख को फिर से मूल्यांकन करेंगे और वहां से उन्हें वापस बुलाएंगे। लेकिन संकेत वास्तव में अच्छे हैं। वह पहले 2 मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। लेकिन हम फिर से मूल्यांकन करेंगे। 4 तारीख को देखेंगे कि उन्हें वहां से ले आना है?”

बताते चलें कि, केएल राहुल IPL 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई करते हुए केएल राहुल आखिरी दौर में चोटिल हुए थे। जिसके चलते वह क्वालीफायर राउंड में हिस्सा नहीं ले सके थे। IPL के समाप्ति के बाद केएल राहुल ने अपनी जांघ की सर्जरी कराई थी। जिससे वह उबर रहे हैं।

Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय