एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 30 अगस्त से होने जा रहा है।यह टूर्नामेंट दो राउंड में खेला जाएगा। जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला होगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में पहला मैच खेलकर करेगा। 4 सितंबर को दूसरे मुकाबले में भारत की भिड़ंत नेपाल से होगी। यह मुकाबला भी श्रीलंका के कैंडी में ही खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत दो से तीन बार होने की संभावना जताई जा रही है।
यदि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं। तो इन दोनों के बीच 10 सितंबर को कैंडी में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच भी भारत-पाक के बीच खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि यह दोनों टीमें मौजूदा समय में एशिया की सबसे दमदार क्रिकेट टीम हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान में से किसका पलड़ा अधिक भारी रहा है। इस बात को लेकर चर्चा करते हैं।
किसका पलड़ा भारी?
एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 1984 में एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराया था। तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में 16 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है।जिसमें 9 जीत और 6 हार के साथ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
बताते चलें कि, यह टूर्नामेंट 13 बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया है। जबकि तीन बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया गया है। इस बार इसे वनडे फॉर्मेट में आयोजित कराया जा रहा है। वहीं अगर प्रतियोगिता जीतने की बात करें तो भारत ने इस प्रतियोगिता को रिकॉर्ड छह बार जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार ट्राफी पर कब्जा जमाया है।