Homeफीचर्डएशिया कप 2023 मेजबानी विवाद: हाइब्रिड मॉडल को BCCI ने नकारा, पाक...

संबंधित खबरें

एशिया कप 2023 मेजबानी विवाद: हाइब्रिड मॉडल को BCCI ने नकारा, पाक को लगा बड़ा झटका

एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई महीनों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे न होने के कारण और सुरक्षा कारणों के चलते भारत अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए तैयार नहीं है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का प्लान बनाया, परंतु अब यह खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI इसके लिए तैयार नहीं है‌।

दरअसल PCB के हाइब्रिड मॉडल के अनुसार आगामी एशिया कप 2023 में प्रारंभ के चार दौर और दो सुपर फोर स्टेज के मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाने का प्लान बनाया जा रहा था। इसके अलावा भारत के सभी मैच और फाइनल को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की योजना पर जोर दी जा रही थी। परंतु इसको लेकर अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जयशाह तैयार नहीं है। खबर यह भी आ रही है कि केवल भारत इस मॉडल के विरोध में है, जबकि इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर अन्य देशों को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सदस्य के हवाले से NDTV न लिखा है कि, बांग्लादेश श्रीलंका और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पहले ही PCB को बता चुके हैं कि उन्हें पाकिस्तान की सरजमीं पर एशिया कप 2023 खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही है। लेकिन भारत PCB के हाइब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं कर रहा है, इसलिए इस मसले पर अब अंतिम निर्णय ACC की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।ACC के अध्यक्ष जयशाह को जल्द यह बैठक बुलानी होगी।

पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को वोटिंग के माध्यम से हरी झंडी नहीं दिखाई जा सकती। हमें इसके लिए बीच का रास्ता निकालना होगा। क्योंकि यदि यह टूर्नामेंट 6 देश खेल रहे हैं, तो उन 19 अन्य देशों का क्या अधिकार है, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे? उनकी हिस्सेदारी न होने पर किस आधार पर वोटिंग कराया जाएगा? बताते चलें कि एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने की स्थिति में पाकिस्तान द्वारा भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड प्रमुख द्वारा ICC के इस बड़े इवेंट के बहिष्कार करने की बात की जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो यह विवाद काफी बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय