एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। 30 सितंबर को मुल्तान में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने डेब्युटेंट नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। इसके अलावा बृहस्पतिवार को गत चैंपियन श्रीलंका ने भी बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर यह दिखा दिया कि वह ट्रॉफी डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरे हैं। अब 2 सितंबर यानी शनिवार को एशिया कप के प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। कोलंबो के पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मुकाबला हाई वोल्टेज वाला होता है। जिसमें बाबर आजम, रोहित शर्मा विराट, कोहली कोहली, जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी जैसे तमाम खिलाड़ियों पर दर्शकों की निगाहें रहती हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है। परंतु इसबार महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट से सावधान रहने की सलाह दी है। विराट का मानना है कि, पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट मैच का रूख पलटने का माद्दा रखती है।
विराट कोहली का बयान
भारत-पाक मैच को लेकर विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि,”मुझे लगता है कि उनका गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत है। जो अपना प्रभाव जरूर दिखाता है।पाकिस्तान का गेंदबाज़ी क्रम ऐसा है कि वह किसी भी मैच का रुख पलट सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि आपको उनका सामना करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।”
बताते चलें कि, विराट कोहली साल 2023 में एक अलग रूप में नजर आ रहे हैं। दो साल के खराब प्रदर्शन के बाद ने उन्होंने वर्ल्ड कप वाले इस साल में अभी तक वनडे क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। विराट ने इस साल कुल 9 पारियों में 53.38 के औसत से 427 रन बनाए हैं।जिसमें 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने कुल 13 मैचों में 48.73 का औसत से 536 रन बनाए हैं। जिसके 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।