Homeफीचर्डAsia Cup 2023 : बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका,स्टार विकेटकीपर पूरे टूर्नामेंट...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 : बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका,स्टार विकेटकीपर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

एशिया कप 2023 का मंच सज चुका है। पहले मुकाबले में आज दोपहर 3:00 बजे से पाकिस्तान और नेपाल की टीमें मुल्तान में आपस में भिड़ने वाली हैं। जबकि दूसरे मुकाबले में 31 अगस्त को बांग्लादेश गत चैम्पियन श्रीलंका का सामना करने के लिए तैयार है। परंतु से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को वायरल फीवर हो गया है, जिसके चलते वह अभी तक श्रीलंकाई टीम से नहीं जुड़ सके हैं। लिटन दास पहला मुकाबला खेलने के लिए श्रीलंका रवाना नहीं हो सके हैं, जिसके चलते उनकी जगह हम अब बांग्लादेशी टीम में अनामुल हक बिजॉय को शामिल किया गया है।

बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की गिनती टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 72 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2213 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट में लिटन दास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रनों का रहा है।

लिटन दास के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि “वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और हमने उस पर नजर रखना जारी रखा था।बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम में वह हमेशा हमारे विचारों में थे।लिटन दास की अनुपलब्धता के कारण, हमें एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी जो विकेटकीपिंग कर सके, इसलिए अनामुल को मंजूरी मिल गई।” ‌

वहीं वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अबतक 44 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 1254 रन बनाए हैं। वे 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की अपडेटेड टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब, अनामुल हक बिजॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय