T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद आराम देने के नाम पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली को T20 टीम से बाहर रखा जा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपना आखिरी T20 मुकाबला वर्ल्डकप के सेमी फाइनल के रूप में खेला था। उसके बाद से यह दोनों बल्लेबाज T20 फॉर्मेट में IPL ही खेल सकें हैं। विराट और रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट से दूर रखने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले को लेकर क्रिकेट पंडित अलग-अलग राय रखते हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि, T20 क्रिकेट में भारतीय टीम को अब सिर्फ युवाओं को तरजीह देनी चाहिए। वहीं कुछ लोग यह मानते हैं कि,विराट और रोहित के पास अभी भी T20 क्रिकेट में करने को बहुत कुछ बचा है। इन सब के बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस मामले को लेकर अपनी राय रखी है। आर अश्विन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट से आराम दिए जाने के फैसले को सही ठहराया है।
टीम मैनेजमेंट के साथ अश्विन
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए आर अश्विन ने कहा, “दोनों (विराट और रोहित) 50 ओवर के विश्व कप के लिए तैयार होना एक अच्छा निर्णय है। व्यक्तिगत रूप से, वे दोनों अपने क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।इतने लंबे समय से खेल रहे हैं।इसलिए, वे अपने अनुभव का उपयोग कर रहे हैं,वें एक दिवसीय विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जो कि बिल्कुल सही बात है।”
मोहम्मद सिराज को बताया प्रथम विकल्प
रविचंद्रन अश्विन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर भी अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को दूसरे तेज गेंदबाज विकल्प के रूप में सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए।अश्विन ने कहा, “हम स्पिनरों को भी जानते हैं। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। स्पिनिंग ऑलराउंडर श्रेणी में हमारे पास अक्षर पटेल भी एक बैकअप हैं। वहीं सिराज, शमी और बुमराह,बुमराह ने पिछले 11- 12 महीने में ज्यादा नहीं खेला है। इसलिए, इस अवधि के दौरान जब एक दिवसीय प्रारूप की बात आती है तो हमारे लिए सबसे पसंदीदा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हम उनसे आगे देख सकते हैं। वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन स्वाभाविक है।”