Homeफीचर्डअपने ही देश में पराए हो गए थे अश्विन,6 वर्षों के बाद...

संबंधित खबरें

अपने ही देश में पराए हो गए थे अश्विन,6 वर्षों के बाद भारतीय सरजमीं पर…..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने करीब 18 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है। आर अश्विन ने 21 जनवरी 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शुरुआती मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। जिसके चलते केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा उप कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

आर अश्विन के बारे में एक इंटरेस्टिंग जानकारी सामने आई है। दरअसल आर अश्विन को 6 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर कोई वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है। उससे भी रोचक बात यह है कि 2017 के बाद यह तीसरा वनडे मैच है जहां आर अश्विन भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले 5 साल के भीतर आर अश्विन ने सिर्फ दो वनडे मुकाबले खेले थे। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में वापसी के साथ मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है। इस दौरान उन्होंने अपने निर्धारित 10 ओवर में 47 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाकर यह बता दिया है कि उनकी तलवार में अभी भी धार है।

वर्ल्ड कप के ठीक पहले अश्विन की वापसी इस बात का संकेत है कि, यदि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो अभी भी उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले हैं। क्योंकि एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उनके वापसी को लेकर संदेह है। अगर अक्षर पटेल किसी कारणवश फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा,आर अश्विन,शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह,मो. शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय