हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद जहां ढेर सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की है। वहीं अब आर अश्विन का नाम भी उन आलोचकों में शामिल हो गया है। फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादश का हिस्सा न बनाए जाने को लेकर अश्विन ने इशारों-इशारों में अपने कप्तान पर तंज कसा है। आर अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है, और उन्हीं तारीफों में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अश्विन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम में खिलाड़ियों के अंदर सुरक्षा का भाव रहता था। एमएस धोनी किसी भी ICC ट्रॉफी के लिए अपने 15 मेन खिलाड़ियों को मौका दिया करते थे। परंतु अब ऐसा नहीं है।
माही का किया गुणगान
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को न सिर्फ बधाई दी बल्कि उन्हें इस जीत का असली हकदार भी बताया। अश्विन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन जैसे कुछ खिलाड़ी जो काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। उनका भी उन्हें फायदा मिला। अश्विन ने कहा कि,वे पूरी तरीके से इस जीत के हकदार थे। उन्होंने पिछले WTC चक्र के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया था।तब वह मामूली अंतर से फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे। ऑस्ट्रेलिया-भारत की तरह कंसिस्टेंट टेस्ट खेल रहा है।
इसी दौरान भारतीय टीम की बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा कि, मुझे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से सहानुभूति है। परंतु सोशल मीडिया का रिएक्शन कुछ ऐसा होता है कि इस खिलाड़ी को ड्राप कर देना चाहिए और इसे मौका देना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी रातों-रात नहीं बदलता।हमेशा अधिकतर लोग महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व के बारे में बातचीत करते हैं। आप देखेंगे कि धोनी ने क्या किया है? महेंद्र सिंह धोनी चीजों को काफी सरल रखते थे। मैंने माही की कप्तानी में कई सालों तक क्रिकेट खेला है। वह 15 सदस्यों की एक टीम चुनते थे, जिसमें मामूली फेरबदल कर 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते थे। जिससे खिलाड़ियों के भीतर सुरक्षा का भाव बना रहता था।
Rohit Sharma should have been dropped as he’s become physically unfit for Test matches, one or two classic drives for four coupled with a few sixes doesn’t constitute Test match batting it requires much more patience , Rahane would have been the right choice as Captain.
You are absolutely correct in assessing Rohit Sharma. He does not have physical fitness that is required to play Cricket against top guns of Cricketing World. It’s unlike IPL type of entertainment in Test Cricket and all steps here to be taken based on atmosphere & capacity of total team. Not everybody gets success and I feel Rohit’s Cricketing Carrer is numbered right now. He should be shrugged out immediately for betterment of Indian Cricket.
Yes, it is correct sir Rohit lost his form and physically seems to be unfit may considerd for a temporary rest.