एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर छिड़ा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ PCB किसी भी हालत में एशिया कप की मेजबानी करने को अमादा है। वहीं दोनों तरफ से क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग जारी है। सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर विवादित बयान दिए थे। उनका जवाब देने के लिए भारत की तरफ से आर अश्विन ने मोर्चा संभाला है। आर अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,”अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करता है तब भी पाकिस्तान के लिए भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले वनडे विश्वकप को छोड़ना संभव नहीं है।”
अश्विन ने कहा कि,”एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना था परंतु भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया है। भारत ने ACC से कहा है कि यदि आप चाहते हैं कि हम इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करें, तो इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए। यह नया नहीं है जब हम कहते हैं कि एशिया कप खेलने के लिए हम उनकी जगह नहीं जाएंगे तो वह लोग कहेंगे कि वह भी हमारी जगह नहीं आएंगे।”
संभव नहीं पाकिस्तान बहिष्कार कर सके
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एकदिवसीय विश्वकप के सवाल पर कहा कि “पाकिस्तान के लिए उस टूर्नामेंट को मिस करना संभव नहीं है। अंतिम निर्णय यह हो सकता है कि एशिया कप को स्थानांतरित कर श्रीलंका में कराया जाय। एशिया कप, एकदिवसीय विश्वकप के लिए एक महत्वपूर्ण लीड-अप मैच है। चूंकि दुबई में कई टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं इस वजह से मुझे खुशी होगी कि अगर इस टूर्नामेंट को स्थानांतरित कर श्रीलंका की मेजबानी में कराया जाए।”
PCB और BCCI आमने-सामने
4 फरवरी को ACC की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने ACC अध्यक्ष जयशाह से मुलाकात की थी। जिसमें एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की खबर निकल कर सामने आए थी। परंतु एशिया कप का आयोजन किस देश की मेजबानी में होगा इसका फैसला मार्च में आयोजित होने वाली ACC की एक और बैठक के बाद लिया जाएगा। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। जिस वजह से PCB और BCCI में रार छिड़ा है।