इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में खेला गया एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। सांसे थाम लेने वाले इस मुकाबले में कभी बाजी आस्ट्रेलिया की तरफ जाती हुई दिखी तो कभी इंग्लैंड ने अपना धाक जमाया। परंतु अंत में इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। जीत के जश्न में डूबी आस्ट्रेलिया के लिए इस वक्त एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड की टीम पर भी बड़ा जुर्माना लगाया है। कंगारूओं और इंग्लिश टीम पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने के कारण लगाया गया है। जिसके तहत इन दोनों टीमों को मैच फीस का 40 फीसदी चुकता करना होगा। इसके अलावा ICC ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का 2-2 प्वाइंट्स भी काट लिया है।
आगे कोई सुनवाई नहीं
ICC का इस वक्त रवैया काफी कड़क है कि वह अपने इस एक्शन पर कोई भी सुनवाई नहीं करेगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। जिस कारण दोनों टीमों को मैच फीस का 40-40 फ़ीसदी जुर्माना चुकता करना होगा। जिसके लिए दोनों कप्तानों ने अपनी रजामंदी दे दी है। जिसका मतलब है कि दोनों टीमों में से किसी के भी तरफ से ICC के फैसले को चैलेंज नहीं किया जाएगा।
बताते चलें कि, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के फैसले पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल बेन स्टोक्स ने 393 रन बनाकर पहले दिन ही पारी घोषित कर दी थी। जबकि उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट और रॉबिंसन क्रमशः 118 और 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। यहां से इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में कुछ और रन बटोर सकती थी। जिससे शायद उसे हार का सामना नहीं करना पड़ता।