टेस्ट क्रिकेट की जब बात की जाती है तो उसमें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पिछले कई वर्षों से खेला जाने वाला एशेज टेस्ट सीरीज सबसे अहम माना जाता है। परंतु जैसे-जैसे टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता घटती जा रही है। उसी रफ्तार से एशेज भी लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता खो रहा है। कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला कोई भी क्रिकेट मैच अब दुनिया भर में सबसे अधिक देखा जाता है।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही कारण है कि जब दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ी भी हर प्रकार से मैदान पर अपना जी-जान लगाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का भी मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच की राइवलरी एशेज श्रृंखला से बड़ी है।
क्रिस गेल का बयान
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भारत-पाक मुकाबले की एशेज सीरीज से तुलना करते हुए अपनी राय रखी। क्रिस गेल ने कहा कि, “भारत-पाकिस्तान मैच एशेज से काफी बड़ा है। यह बेहद विशाल है। इस मुकाबले को वैश्विक स्तर पर बिलियन लोग देखते हैं। इस बार 15 अक्टूबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। देखते हैं इसमें क्या होता है? मैं भी इस मुकाबले को देखूंगा।”
आपको बता दें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर को होने जा रही है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। परंतु उससे पहले आगामी 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में आज तक भारतीय टीम से जीत हासिल नहीं कर सका है।
अब तक दोनों टीमें कुल 7 बार आमने-सामने हुई हैं। बाजी हर बार टीम इंडिया ने मारी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अबकी बार अहमदाबाद में ऊंट किस करवट बैठने वाला है।