इंग्लैंड के हेडिंग्ले लीड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। तीसरे टेस्ट मैच में जहां मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी, वहीं हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में महज 3 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौटने वाले हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 93 गेंदों पर 75 रन जड़ दिए। जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया।
हैरी ब्रूक ने 1058 गेंदों पर 1000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने (1140 गेंद में), टिम साउदी ने (1167 गेंद में) और बेन डकेट ने (1168 गेंद) पर 1000 टेस्ट रन पूरा करने का कारनामा किया था। परंतु अब इंग्लैंड के युवा सनसनी ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड ने जीता तीसरा टेस्ट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर बुरी तरीके से बैकफुट पर चला गया था। परंतु तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए कंगारू को धूल चटा दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर सिमट गई थी।
26 रनों की लीड हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में फिसड्डी नजर आई। महज 224 रनों पर उसके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके बाद इंग्लिश टीम के सामने 251 रनों का मामूली सा लक्ष्य सामने आया। जिसे अंग्रेजों ने 254 रन बनाते हुए 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस दौरान इंग्लिश टीम के लिए मार्क वुड ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।