Asad Shafiq Retirement:पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से होने जा रहा है। जो WTC 2023-25 चक्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कप्तान शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर नेट्स में पसीने बहा रही है। उससे पहले पाकिस्तान टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज असद शफीक ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। असद शफीक पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने पकिस्तान के लिए 77 टेस्ट मैच खेले हैं।
असद शकीक ने पिछले करीब तीन सालों से कोई भी टेस्ट नही खेला था। पिछले दिनों उनके पाकिस्तानी सेलेक्शन कमेटी में आने की खबरें सामने आई थीं, जिसका अध्यक्ष वहाब रियाज को बनाया गया है। उसके बाद यह तय हो गया था कि, असद शकीक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल देंगे। आज आखिर वह खबर समाने आ ही गई।
अपने रिटायरमेंट को लेकर 38 वर्षीय असद शकीक ने बताया कि, अब उन्हें क्रिकेट खेलने को लेकर पहले जैसे रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं रह गई है। इसीलिए उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया है।
असद शफीक ने अपने अगले कदम के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि, “मुझे बोर्ड से करार मिला है (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने का) और मैं इस पर गौर कर रहा हूं। जल्दी ही इस पर साइन करूंगा।“
बताते चलें कि,असद शफीक ने पकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 77 टेस्ट, 60 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने क्रमश: 4660 रन,1336 रन और 192 रन बनाए हैं। टेस्ट प्रारुप में असद शफीक के नाम 12 शतक, 27 अर्धशतक और वनडे में 9 अर्धशतक दर्ज हैं। असद ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिर टेस्ट मैच खेला है।