HomeIND vs SAइस बल्लेबाज के मैदान पर आते ही बजा... ‘राम सियाराम का गाना’,...

संबंधित खबरें

इस बल्लेबाज के मैदान पर आते ही बजा… ‘राम सियाराम का गाना’, केएल राहुल हुए अचंभित,वीडियो वायरल!

गुरूवार को तीसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। कल के मुकाबले में भारत की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का बेहतर संयोजन देखने को मिला। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने संजू सैमसन के 108 रन और तिलक वर्मा के 52 रनों के बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 296 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी विभाग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने अपने 9 ओवर में महज 30 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अर्शदीप के अलावा वशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने भी 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया। जिसके कारण 78 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला भारत के नाम रहा।

इस मैच के दौरान जब दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी, तभी दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर केशव महाराज के बल्लेबाजी करने का नम्बर आया। दरअसल जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई विकेट गिरता है तो उस दौरान बैकग्राउण्ड में कोई न कोई म्यूजिक बजता है, वह म्यूजिक नए बल्लेबाज को उत्साहित करने के लिए होता है।

इसी प्रकिया के तहत जब केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए तो जयसियाराम का गाना बजने लगा जिसे सुनकर विकेट के पीछे खड़े भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल अचंभित हो गए और उन्होंने पूछा कि, जब तुम आते हो यही गाना बजता है। इसके जबाव में ‘हां’ में सिर हिलाते हुए केशव महाराज भी हंस पड़े। हांलाकि केशव महाराज भी लम्बे समय तक क्रीज पर नही टीक सके और वह 27 गेंदो पर 14 रन बनाकर चलते बने। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गहरा नाता है। केशव महाराज के पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते हैं। केशव महाराज के पूर्वज साल 1874 में अच्छी नौकरी की खोज में भारत से डरबन चले गए थे। उनका देश अब भले ही बदल गया है, परंतु उन्होंने भारतीय सभ्यता और संस्कृति तथा धर्म से अपना नाता नहीं तोड़ा है। वह आज भी हिंदू धर्म के सभी त्यौहार मनाते हैं। यहां तक कि, उनकी पत्नी लेरिशा भी भारतीय मूल की ही हैं। ऐसे में वह जब भी क्रिकेट खेलते हैं, तो उसमें हिंदू धर्म की झलक देखने को मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय