इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 22 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 17 रन दिए।इस दौरान उनकी इकोनामी 8.50 की रही। अपने डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर भले ही कोई विकेट नहीं चटका पाए परंतु उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ा खुलासा किया है।
मैंने पहले कभी अर्जुन को खेलते हुए नहीं देखा
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,”यह मेरे लिए एक नया अनुभव था अभी तक मैंने असल में जाकर अर्जुन को किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में खेलते हुए नहीं देखा था, मैं बस चाहता हूं कि अर्जुन जाकर खुद को अभिव्यक्त करें। आज भी मैं ड्रेसिंग रूम में इसलिए बैठा क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह अपनी योजना से हटे और मुझे बड़ी स्क्रीन पर देखना शुरू करें, मैं उसे खेलते हुए देख रहा था इसलिए मैं अंदर था।”
तेंदुलकर ने आगे कहा कि, “2008 में मैंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया था। और उसके 16 साल बाद आज अर्जुन ने इसी टीम के लिए डेब्यू किया है यह खराब नहीं है।”
अपने डेब्यू पर क्या बोले अर्जुन तेंदुलकर?
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करते हुए कहा कि,”मेरे लिए यह एक शानदार पल था उस टीम के लिए खेलना स्पेशल रहा, जिसका मैं 2008 से ही समर्थन कर रहा हूं। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे डेब्यू कैप मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा मिली।”
बताते चलें कि, रविवार शाम खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। जिसे मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।