Arjun Tendulkar ने अपने रणजी डेब्यू में तहलका मचा दिया। एक तरफ जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में गोवा की ओर से राजस्थान के खिलाफ शतक जमाकर अपने पिता की बराबरी कर ली तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक और शतक जमाया जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। आइए जानते है उनके इस शतक पर क्यों हो रहा हल्ला ?
क्यों Arjun के सैकड़े पर हो रहा हल्ला ?
23 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में एक बार नहीं बल्कि दो बार शतक जड़ा। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 120 रन बनाए। हालांकि दूसरी बार जब अर्जुन ने शतक लगाया तो वो काफ़ी निराश दिखे क्योंकि उनका ये शतक गेंदबाजी करते हुए रन लुटाने के मामले में लगा है। गेंदबाज़ी करते हुए अर्जुन 23.1 ओवर फेंके जिसमे उन्होंने 104 रन लुटाते हुए तीन विकेट झटके।
डेब्यू मैच अर्जुन के लिए रहा यादगार
ये मैच अर्जुन के लिए काफी यादगार रहा उन्होंने अभी तक 7 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिस्ट-ए में जबकि टी20 में 12 विकेट झटके हैं। बताते चलें अर्जुन गेंदबाजी-ऑलराउंडर हैं। इस मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखाया। गोवा की ओर से ये अर्जुन का आल राउंड प्रदर्शन ही था जिसकी बदौलत गोवा और राजस्थान का ये मैच ड्रा रहा।
अर्जुन के इस आल राउंड प्रदर्शन पर आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं।