Homeफीचर्ड'अपने आप को खेल से बड़ी समझ रही हो क्या…', हरमनप्रीत कौर...

संबंधित खबरें

‘अपने आप को खेल से बड़ी समझ रही हो क्या…’, हरमनप्रीत कौर की बदतमीजी पर भड़के मदनलाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में हाल ही में संपन्न हुआ तीन मैचों का वनडे सीरीज विवादों से घिरा रहा। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा और यह ड्रा पर समाप्त हुआ। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने खराब व्यवहार के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल हरमनप्रीत कौर तीसरे टेस्ट मैच के 34वें ओवर में जब आउट होकर पवेलियन लौट रही थी, तो उन्होंने अंपायर से अपनी नाराजगी जताते हुए स्टंम्प्स पर बैट से प्रहार कर दिया। जिसके चलते उनकी खूब किरकिरी हुई।

यह विवाद यहीं नहीं थमा दोनों टीमों के बीच जब ट्राफी शेयर की जा रही थी तब भी हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के कप्तान को खरी-खोटी सुना दी। जिसके चलते हैं बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ट्राफी शेयर करने के दौरान भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े रहना उचित नहीं समझा और उन सभी ने अपने आपको अलग कर लिया। अनुचित व्यवहार के कारण हरमनप्रीत कौर इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं।

मदनलाल ने साधा निशाना

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदनलाल ने हरमनप्रीत कौर के इस रवैए पर नाराजगी जताई है। 1983 वर्ल्ड कप के विजेता सदस्य मदनलाल का मानना है कि, हरमनप्रीत कौर ने भारतीय क्रिकेट का नाम खराब कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर टीम इंडिया के कप्तान पर अपना गुस्सा निकाला है।वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी मदनलाल ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खराब व्यवहार पर निशाना साधते हुए कहा कि,”बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार दयनीय था।वह खेल से बड़ी नहीं है।इससे भारतीय क्रिकेट का नाम खराब हुआ है। BCCI को कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।”

बताते चलें कि, हरमनप्रीत के इस अनुचित व्यवहार पर बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगर सुलताना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि, “यह हरमनप्रीत कौर की समस्या है मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। परंतु एक खिलाड़ी के तौर पर वह कुछ तौर-तरीका तमीज दिखा सकती थी। मैं यह नहीं बता सकती कि क्या हुआ?लेकिन मुझे लगा कि वहां अपनी टीम के साथ फोटोग्राफी के लिए रुकना सही नहीं था। इसलिए हम वहां से चले गए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय