वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने में महज कुछ घंटे का वक्त बाकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट, फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियों के आने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक प्री मैच शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह,सुनिधि चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद इनिंग के ब्रेक में नेहा कक्कड़ और दर्शन रावल अपनी प्रस्तुतियां देने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और अभिनेता रजनीकांत के भी आने की संभावना है।
परन्तु इन सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। वह विराट कोहली को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सपोर्ट करने के लिए शनिवार सुबह ही अहमदाबाद पहुंची। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
#WATCH | Gujarat: Actress Anushka Sharma arrives in Ahmedabad for the India Vs Pakistan ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad today pic.twitter.com/vTJVYXsg68
— ANI (@ANI) October 14, 2023
आपको बता दें, इस वनडे वर्ल्ड कप में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद 85 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाई थी। इसके अलावा विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 55 रन बनाए हैं। इस प्रकार से उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक जड़ा है।
विराट कोहली ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 625 रन बनाए हैं। वह पहले पायदान पर है, वहीं इस लिस्ट में श्रीलंका के महेला जयवर्धने(553 रन) दूसरे तथा एबी डी विलियर्स (541 रन) तीसरे पायदान पर हैं। विराट ने पिछले 8 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ डॉन ब्रैडमैन की तरह अपना औसत बरकरार रखा है। उन्होंने पिछले 6 परियों में 99 की औसत से 396 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक का रहा है।