इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी ही मेजबानी में खेल रही एशेज सीरीज में मेहमान आस्ट्रेलिया से 0-2 से पिछड़ गई है। उसे एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने 2 विकेट से मात दी थी, जबकि लार्ड्स टेस्ट में उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उप कप्तान और स्टार बल्लेबाज ओली पॉप चोटिल होने के कारण एशेज के बचे हुए बाकी तीन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।ओली पॉप को लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। जिसके चलते उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया है। जिसका उन्हें सर्जरी करवाना पड़ेगा।
ओली पॉप ने सोमवार को लंदन में अपना स्कैन कराया जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चला। उन्हें सर्जरी के बाद इंग्लैंड के सरे मेडिकल टीम के अंडर में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगने वाला है। ओली पॉप को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि, “इंग्लैंड के सरे के बल्लेबाज ओली पॉप पिछले सप्ताह लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान अपने दाहिने कंधे की हड्डी खिसकने के कारण एशेज सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उन्हें अब ऑपरेशन करवाना पड़ेगा।”
गौर करने वाली बात यह है कि,ओली पॉप की परेशानी में उस वक्त इजाफा हो गया जब चोटिल होने के बावजूद लार्ड्स के मैदान पर वह फील्डिंग करने उतरे। ऐसा मैच के अधिकारियों की गलतफहमी की वजह से हुआ। क्योंकि उन्होंने बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उनका रिप्लेसमेंट फील्डर उतारने की अनुमति नहीं है। बताते चलें कि, ओली पॉप ने इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान 31 तथा दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में तीन रन बनाए थे।
ओली पॉप के चोटिल होने के बाद भी उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए ऐलान किए गए स्क्वाड में बरकरार रखा गया था। हालांकि अब इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह सामने आया है। उनकी जगह वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किस खिलाड़ी पर अपना दांव आजमाते हैं। डैन लारेंस उनका उपयुक्त रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। परंतु यह देखने वाली बात होगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।