Homeफीचर्डAnjum Chopra ने 10 साल से ICC Trophy न जीत पाने की...

संबंधित खबरें

Anjum Chopra ने 10 साल से ICC Trophy न जीत पाने की बताई वजह…

2013, यह वो आखिरी साल था जब टीम इंडिया ने किसी ICC ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया हो। और चैंपियंस ट्रॉफी वो आखिरी ट्राफी थी जो टीम इंडिया ने जीती थी। टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज और शुरूआती टूर्नामेंट में तो बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आती है। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी उसे ICC की कोई ट्राफी अभी तक हाथ नहीं लगी है। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब थी। लेकिन आखिर में वही हुआ, जो पिछले 10 साल से होता आ रहा है। फाइनल में जा कर टीम इंडिया हार गयी। ऐसा सिर्फ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ नहीं हो रहा बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ICC का खिताब नहीं जीत पा रही है।

ICC ट्रॉफी को लेकर पड़े इस सूखे पर टीम इंडिया की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। अंजुम चोपड़ा ने बताया है कि आखिर पिछले कुछ सालों से ICC ट्रॉफी जीतने के लिहाज से भारत की झोली खाली क्यों है?

ICC ट्राफी न जीत पाने की अंजुम चोपड़ा ने दो बड़ी वजह बताई है…

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए ICC ट्रॉफी जीतने की राह में पड़ रहे रोड़े को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि,
पहली वजह यह है कि 1. “भारतीय गेंदबाज अहम मुकाबलों में समय से विकेट चटकाने में असफल रहते हैं।”

  1. दूसरी वजह में अंजुम चोपड़ा ने बल्लेबाजों को कटघरे में खड़ा किया। और उन्होंने बल्लेबाजों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, “महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के इरादे में कमी और Irregularity यानी अनियमितता दिखती है।”

अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि, “एक टीम के तौर पर हम कहां हैं, लड़खड़ा रहे हैं, टेस्ट मैचों में काफी निरंतरता है बेशक बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हम T20 वर्ल्ड कप और WTC में जरूरी सफलता हासिल नहीं कर पाए। हमें भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम में बहुत कुछ सही करने की जरूरत है। ताकि हम जल्द से जल्द ICC ट्रॉफी जीतने की आदत डाल सकें।”

वैसे क्रिकेट फैंस आपके हिसाब से क्या है 10 साल से ICC Trophy न जीत पाने की वजह?
कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय