IPL 2023 में अब तक इस सीजन के आधे से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। सत्र का दूसरा हाफ शुरू हो गया है। 38 मुकाबले खेले जाने के बाद प्लेऑफ की तस्वीरें भी धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इस सीजन में प्लेऑफ का सफर तय करने वाली टीमों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले का मानना है कि मौजूदा समय में टॉप-4 में मौजूद टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस दौरान उन्होंने इसके पीछे का तर्क भी दिया। आपको बता दें, इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, दूसरे पर लखनऊ सुपरजाइंट्स, तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस और चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इन सभी टीमों ने पांच-पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
अनिल कुंबले का बयान
जियोसिनेमा पर बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा कि, “अभी यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि कौन क्वालीफाई करेगा। लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 पॉइंट्स की दरकार होगी। यदि 16 पॉइंट्स नहीं मिल पाते हैं तो 14 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई करने में काफी मुश्किल होगी। 14 पॉइंट्स में नेट रन रेट देखा जाएगा। इस बार तो लग रहा है कि, 16 पॉइंट्स होने के बाद भी नेट रनरेट पर आकर मामला फंस सकता है। इस बार ऐसा हो सकता है कि 16 अंक के साथ भी टीमें सुनिश्चित न कर पाए कि वह क्वालीफाई करेंगी या नहीं।”
अनिल कुंबले ने आगे कहा कि,”बाकी टीमों के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ा मुश्किल दिखाई पड़ रही है। टॉप-4 में शामिल इन टीमों के पास क्षमता है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने होम अवे फॉर्मेट में यह मुकाबले सिर्फ अपने घर में जीते हैं। बल्कि उन्होंने विपक्षी टीम को उसके घरेलू मैदान पर भी मात दी है।”
भविष्यवाणी सच तो इनका सपना टूटेगा
पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की यह भविष्यवाणी अगर सच साबित होती है, तो प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बनाए रखने वाली मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स समेत तीन अन्य टीमों का सपना अधूरा रह जाएगा। अनिल कुंबले द्वारा की गई भविष्यवाणी में शामिल तीन टीमें राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस ने पिछले साल भी प्लेऑफ में जगह बनाई थी।परंतु इस बार चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्थान पर CSK ट्रांप-4 में जगह बनाती हुई नजर आ रही है।