टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और अभी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए पांचवीं बार खिताब दिलाने वाले अंबाती रायडू ने सियासी पिच पर भाग्य आजमाने का मन बना लिया है। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ अंबाती रायडू ने IPL को अलविदा कह दिया था।जिसके बाद अब खबरें आ रही है कि अंबाती रायडू USA में में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं। वह टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेल सकते हैं। क्योंकि टेक्सास सुपर किंग्स का मालिकाना हक उन्हीं के पास है,जो चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखते हैं।
राजनीति में शामिल हो सकते हैं रायडू
स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीति में कदम रख सकते हैं। अंबाती रायडू के YSRCP में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। क्योंकि उन्होंने हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों लोगों के बीच हाल ही में 2 बैठकें हुई हैं। जिसके बाद मीडिया से लेकर, सोशल मीडिया तक प्रशंसकों के बीच अंबाती रायडू के राजनीति में जाने की खबरें जोर पकड़ रही है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अंबाती रायडू से आगामी चुनाव में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि अंबाती रायडू आगामी लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में बतौर राजनेता हिस्सा लेंगे या नहीं। परंतु कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अंबाती रायडू पोन्नूर या गुंटूर पश्चिम क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। और यदि वह लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहेंगे तो मछलीपट्टनम लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।
सीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे
हाल ही में अंबाती रायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की तारीफ में एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि “सीएम जगन मोहन रेड्डी राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। वह एक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी क्षेत्रों में विकास की अगुवाई कर रहे हैं।”
राजनीति की तरफ अग्रसर अंबाती रायडू ने टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज 55 वनडे और 6 T-20 मुकाबले में क्रमशः 1694 रन,42 रन बनाएं हैं। जबकि IPL की बात करें तो अंबाती रायडू ने 203, IPL मैचों में 4348 रन बनाए हैं।