Homeफीचर्डऑल फॉर्मेट में बादशाहत कायम करने वाला एशिया का पहला देश बना...

संबंधित खबरें

ऑल फॉर्मेट में बादशाहत कायम करने वाला एशिया का पहला देश बना भारत, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम इंडिया ICC द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। अभी हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था। टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम बनने के साथ ही भारत का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बादशाहत कायम हो गया है। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं। जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑल फॉर्मेट नंबर वन बनाया है। इसके अलावा भारत एशिया की पहली ऐसी टीम बनी है।जो एक समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 पायदान पर है।

ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

बुधवार को ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला हारकर आस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग प्वाइंट्स है। जबकि भारत ने अपना रेटिंग पॉइंट 115 तक पहुंचा दिया है। जिस वजह से टीम इंडिया ICC रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। इस सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। उसके पास 106 रेटिंग पॉइंट्स मौजूद है। 15 फरवरी को ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड चौथे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें, वेस्टइंडीज छठे तथा पाकिस्तान सातवें नंबर पर काबिज है।इसके अलावा 8वें,9वें और 10 वें नंबर पर क्रमशः ‌श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें आती हैं।

वनडे और टी-20 में भी नंबर-1

इसके अतिरिक्त भारत 114 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे क्रिकेट में भी पहले स्थान पर काबिज है। ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ दूसरे तथा न्यूजीलैंड (111 रेटिंग) तीसरे नंबर पर है। वहीं T-20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया के पास प्रथम स्थान पर रहते हुए 267 रेटिंग अंक है। जबकि 266 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड दूसरे तथा 258 रेटिंग अंक के साथ पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय