बुधवार शाम चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। इस मुकाबले में उन्होंने 3.3 ओवर में महज 5 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रेरक मानकड, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा आकाश मधवाल ने दीपक हुडा को रन आउट करने में भी अहम रोल प्ले किया। जिस कारण उनकी टीम LSG पर 81 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। आकाश मधवाल को इस मैच की समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब तो दिया ही गया, इसके अलावा उन्हें एक ऐसा गिफ्ट मिला है, जिसे वह जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
आकाश मधवाल को मिला खास गिफ्ट
LSG के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल को एक गेंद भेंट की गई है। जिस पर उनके द्वारा पांच विकेट लेकर बनाया गया रिकार्ड अंकित किया गया है।यह कोई सामान्य गेंद नहीं है, बल्कि युवा गेंदबाज ने जिस गेंद से 5 विकेट चटकाने का कारनामा अपने नाम किया है उसी पर रिकॉर्ड लिखकर उन्हें गिफ्ट किया गया है। क्योंकि 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज को वह गेंद दे दी जाती है। यह गेंद पाकर आकाश मधवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है।
टेनिस बॉल से खेलते थे मधवाल
लेदर बॉल से IPL के इस सीजन में गदर मचाने वाले आकाश मधवाल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि, आकाश मधवाल पहले टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। वसीम जाफर ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि,”जब मैं उत्तराखंड का हेड कोच था तो यह लड़का ट्रायल के लिए आया था।वह 24-25 साल का था, और उसने केवल टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था।हम उसकी गति से इतने प्रभावित हुए कि हमने उसे तुरंत अपने साथ जोड़ लिया! साल 2019 का वो लड़का आकाश मधवाल।आज कितनी दूर आ गया है हमें उसपर गर्व है!