वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों के T20 सीरीज में हिस्सा ले रही टीम इंडिया अब बैकफुट पर है। पहले टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम T20 प्रारूप में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। उसे अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह इस श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ चुकी है। रविवार शाम खेले गए मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने मेहमानों को 2 विकेट से मात दी। इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा ने जरूर 41 गेंद पर 51 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक लगाया। परंतु फिर भी भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों तक ही पहुंच सकी।
दूसरी पारी में कैरेबियन टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के तेजतर्रार पारी(40 गेंद 67रन) के बदौलत 8 विकेट खोकर 18.5 ओवरों में इस टारगेट को हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के कई क्रिकेटर भड़क उठे हैं। उनमें एक बड़ा नाम पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी है। जिन्होंने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जमकर लताड़ लगाई है।
आकाश चोपड़ा ने जताई नाराजगी
दरअसल रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। जिसके चलते बाजी पलटती हुई नजर आई थी। परंतु इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने उनसे आखिरी के ओवर में गेंदबाजी नहीं कराया। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 19 वें ओवर में ही जीत लिया और चहल को गेंदबाजी करने का भी मौका नहीं मिला।इस बात को लेकर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट में लिखा कि,”चहल सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर थे… उनके तीसरे ओवर (16वें ओवर) ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हेटमेयर…होल्डर को चहल ने आउट किया। शेफर्ड रनआउट. उन्हें चौथा ओवर डालना चाहिए था…आदर्श रूप से, 18वां ओवर…अगर 18वां नहीं तो…निश्चित रूप से 19वां।”
दरअसल भारतीय टीम को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 2 विकेट की दरकार थी जबकि मेजबान वेस्टइंडीज को 24 रन जीत के लिए चाहिए थे। भारत के पास युजवेंद्र चहल का एक ओवर बाकी था। जो इस मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। परंतु उन्हें हार्दिक पांड्या यह ओवर डालने का मौका नहीं दे सके और भारत इस मुकाबले को हार गया। युज़वेंद्र चहल ने इस मुकाबले में तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्चकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।