HomeUncategorizedकाउंटी क्रिकेट नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, क्रिकेट से दूर रहने का लिया...

संबंधित खबरें

काउंटी क्रिकेट नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, क्रिकेट से दूर रहने का लिया फैसला

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर स्वदेश वापस लौटे अजिंक्य रहाणे अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे साल के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं। यही कारण है कि अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट का ऑफर ठुकरा दिया है। 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने लेस्टर की तरफ से काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है। क्योंकि वह इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तताओं की वजह से अपने आप को कुछ दिनों के लिए आराम देना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे इसी वर्ष जून के महीने में काउंटी क्लब लेस्टर से जुड़ने वाले थे। परंतु भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होने के चलते वह अपने क्लब से नहीं जुड़ पाए थे।

अजिंक्य रहाणे ने इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। IPL 2023 में अजिंक्य रहाणे का 2.O वर्जन देखने को मिला था। जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की उसके बाद IPL में रन बनाने के चलते अजिंक्य रहाणे का चयन डायरेक्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए हुआ था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अजिंक्य रहाणे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे। जिन्होंने सबसे अच्छे तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया था। फाइनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो परंतु अजिंक्य रहाणे के दमदार प्रदर्शन के बल पर उन्हें टीम इंडिया की उप कप्तानी सौंप दी गई।

बतौर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। वैसे तो भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 में भी हिस्सा ले रही है। परंतु अजिंक्य रहाणे सफेद बाल क्रिकेट की प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं थे। जिसके चलते उनकी घर वापसी हो गई।

क्लब के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिए गए एक बयान में कहा कि,”हम अजिंक्य की स्थिति को बेहतर तरीके से समझते हैं। हाल में उनका शेड्यूल काफी व्यस्त था, हम इससे उबरने और अपने परिवार के साथ समय बिताने की उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं।”इसके अलावा उन्होंने कहा कि,हमें उम्मीद है कि एक दिन वह लेस्टर की तरफ से जरूर खेलेंगे। फिलहाल अभी रहाणे की जगह ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकांब लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय