भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में जहां कंगारू टीम ने 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। वहीं उसके जवाब में भारतीय टीम ने भी अच्छी शुरुआत की है। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पुजारा दाएं हाथ के बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस अलावा वह ओवरऑल 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले छठे बल्लेबाज हैं।
अहमदाबाद टेस्ट की शुरुआत से पहले, पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए 9 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में नौ रन बनाकर हासिल किया। पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 24वां टेस्ट मैच है और अब उनके खाते में कुल 2000 से अधिक रन हो गए हैं।
भारतीय सरजमीं पर बनाए एक हजार रन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने के अलावा, पुजारा ने भारत के घरेलू मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। जिसके बाद वह सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।
खबर लिखे जाने तक चेतेश्वर पुजारा 105 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 91 रनों पर नाबाद हैं। जबकि टीम इंडिया ने 57 ओवरों में 1 विकेट खोकर 171 रन बना लिया है।