HomeWPLअहमदाबाद टेस्ट : कैमरन ग्रीन ने लगाया शानदार शतक, माइकल क्लार्क और...

संबंधित खबरें

अहमदाबाद टेस्ट : कैमरन ग्रीन ने लगाया शानदार शतक, माइकल क्लार्क और मैक्सवेल के खास क्लब में हुए शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरन ग्रीन ने लंच के बाद एक शानदार शतकीय पारी खेली है। इस मुकाबले में यह सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के बाद दूसरा शतक है। जबकि कैमरन ग्रीन के टेस्ट करियर का यह पहला शतक है।170 गेंदों पर 114 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

कंगारू टीम में ग्रीन जैसे 6 बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना मेडेन शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कैमरन ग्रीन से पहले लेस फेवेल, पॉल शीहन,डीन जोन्स, माइकल क्लार्क और ग्लैन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ मेडेन शतक लगाया है।

बात मुकाबले की करें तो पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बने 255 रन से खेल को आगे बढ़ाते हुए खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 142.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 402 रन बना लिए हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 175 रन बनाकर अपने दोहरे शतक की ओर अग्रसर हैं।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुहनेमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय