Homeफीचर्डअहमदाबाद टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों पर भड़क उठे गावस्कर,कहा-'नई गेंद का इस्तेमाल….'

संबंधित खबरें

अहमदाबाद टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों पर भड़क उठे गावस्कर,कहा-‘नई गेंद का इस्तेमाल….’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 90 ओवरों में 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने नाबाद रहते हुए शानदार शतकीय (104 रन) पारी खेली।वहीं हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन भी 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जिसके बाद यह मुकाबला हाई स्कोरिंग वाला बनता हुआ नजर आ रहा है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पूरे 90 ओवर डालने के बावजूद मात्र 4 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर खासे नाराज हैं। दरअसल अभी तक इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2 विकेट तथा आश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।

नई गेंद का इस्तेमाल करने में विफल

भारतीय गेंदबाजों पर अपनी नाराजगी जताते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।” गावस्कर के मुताबिक भारत के गेंदबाजों ने पहले दिन के खेल के तीसरे सत्र के दौरान नई गेंद का अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया। जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले दिन के अंतिम सत्र में खुलकर रन बटोरे। गावस्कर ने आगे कहा कि, नई गेंद लेने के बाद भारत के गेंदबाजों को और अधिक मेहनत करनी चाहिए थी। आज जो चीजें घटित हुई है, उसको लेकर टीम इंडिया के गेंदबाज जरूर विचार-विमर्श कर रहे होंगे।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्‍टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुहनेमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय