टीम इंडिया तीन मैचों के T20 सीरीज के लिए अगस्त माह में आयरलैंड का दौरा करेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी है।क्रिकेट आयरलैंड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोस्ट में लिखा कि,”आयरिश क्रिकेट प्रशंसक दुनिया की नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम, भारत को देखने का आनंद ले सकेंगे, जब एशियाई दिग्गज इस अगस्त में तीन मैचों की टी-20I श्रृंखला के लिए मलाहाइड का दौरा करेंगे।” भारत और आयरलैंड के बीच यह सीरीज 18 से 23 अगस्त के दौरान खेला जाएगा।
यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करने जा रही है। इससे पहले साल 2022 में दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था। जिस दौरान हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
स्टार खिलाड़ियों के जाने पर संशय
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड भले ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के इस दौरे पर आने की उम्मीद कर रहा है। परंतु अगस्त में होने वाले इस द्विपक्षीय सीरीज के दौरान शायद ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हिस्सा लेने पहुंचे। क्योंकि कुछ ही महीने बाद भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसे में BCCI आयरलैंड दौरे पर स्टार खिलाड़ियों को भेजकर उनके चोटिल होने का रिस्क नहीं उठा सकती। मतलब साफ है कि आयरलैंड दौरे के लिए नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
क्रिकेट आयरलैंड के CEO का बयान
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा कि“समर 2023 पुरुषों के क्रिकेट की दावत होगी लेकिन प्रशंसकों के लिए सामान्य से बहुत अलग दिखेगी। हम आज पुष्टि कर सकते हैं कि भारत लगातार दूसरे वर्ष आयरलैंड का दौरा करेगा।”