Homeworld cup 2023वर्ल्ड कप की हार के बाद आक्रोशित भीड़ ने शाकिब अल हसन...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप की हार के बाद आक्रोशित भीड़ ने शाकिब अल हसन पर किया हमला, बाल-बाल बचे बांग्लादेशी कप्तान

भारत की मेजबानी में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2023 पड़ोसी देश बांग्लादेश के दृष्टिकोण से कुछ खास नहीं रहा है। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम ने इस वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले थे। जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेशी टीम इस वर्ल्ड कप में आठवीं पायदान पर रहते हुए तीसरी सबसे खराब टीम साबित हुई है। टॉप-7 में जगह न बना पाने के चलते बांग्लादेश की टीम साल 2025 में होने वाले ICC चैंपियन ट्रॉफी के लिए भी डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस में इस समय भारी नाराजगी है। एक वायरल वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन फैंस की नाराजगी के शिकार हुए हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि शाकिब अल हसन के ऊपर एक भीड़ में हमला कर दिया है। जहां सुरक्षा कर्मी उन्हें बचाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस हमले के दौरान एक हमलावर का हाथ ‘शाकिब अल हसन’ के कॉलर तक आ गया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, शाकिब अल हसन इस आक्रोशित भीड़ से बाल-बाल बचे हैं।

हालांकि वायरल वीडियो को लेकर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि, यह वीडियो कब का है? और शाकिब अल हसन पर हमला करने वाले लोग कौन हैं? और किस कारण इन लोगो ने इस तरीके से हमला करने का दुस्साहस किया है।

वहीं वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन के प्रदर्शन की बात करें तो 7 मैचों में उन्होंने 26.57 की औसत से कुल 186 रन बनाए थे, जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने 5.26 की इकोनाॅमी से कुल 9 विकेट अपने नाम किया था। चोटिल होने की वजह से वह दो मैचों से दूर रहे थे। टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय