Homeफीचर्डविराट-गंभीर विवाद के बाद फैंस की अजीबोगरीब हरकत पर नवीन उल हक...

संबंधित खबरें

विराट-गंभीर विवाद के बाद फैंस की अजीबोगरीब हरकत पर नवीन उल हक ने तोड़ी चुप्पी, ‘बोले-फर्क नहीं पड़ता…’

IPL 2023 में बीते 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और राय चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज नवीन उल हक, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद ने इस सीजन सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थी। बीच मैदान पर विराट से उलझने के बाद RCB के फैन नवीन उल हक को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही बुधवार रात MI और LSG मैच के दौरान भी देखने को मिला। इस मैच में नवीन उल हक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। इस दौरान भी प्रशंसकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाए।

मैच के बाद जब नवीन उल हक से इस प्रकरण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बड़ा मजेदार जवाब दिया। नवीन ने कहा कि, ‘जब मैदान पर कोहली- कोहली के नारे लगाए जाते हैं, तो इससे उन्हें अपनी टीम के लिए और बेहतर परफॉर्मेंस करने का जुनून मिलता है।” नवीन ने आगे कहा कि, “मुझे मजा आता है। मुझे पसंद है कि मैदान पर हर कोई विराट कोहली या किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का जाप करे। यह मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून देता है।”

शोर पर ध्यान नहीं देता

नवीन उल हक ने आगे कहा कि, “वैसे मैं बाहर या अंदर किसी भी चीज या शोर पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। प्रशंसकों के नारे लगाने से या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से ही लेना होगा। जब आपकी टीम अच्छा नहीं कर रही होती है तो फैन ऐसा करते हैं, वहीं जब आप टीम के लिए अच्छा कर रह होते हैं तो यही फैंस आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं। यह खेल का हिस्सा है, और यह ऐसे ही चलता रहता है।”

इस दौरान नवीन उल हक ने विराट कोहली से हुए विवाद के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा किए गए समर्थन को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया गंभीर को एक लीजेंड बताया। गौतम गंभीर को लेकर नवीन उल हक ने कहा कि, “हर किसी को अपने खिलाड़ियों को बैक करना चाहिए। कोच, मेंटर, खिलाड़ी या कोई भी हो। गौतम गंभीर भारत के लिए एक लीजेंड खिलाड़ी रहे हैं। भारत में उनका काफी सम्मान है उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।एक मेंटर और कोच और दिग्गज के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

https://youtu.be/WQgiGxEX58Q

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय