Homeफीचर्डIPL के फाइनल के साथ Asia Cup के मामले को सुलझाएगी BCCI,...

संबंधित खबरें

IPL के फाइनल के साथ Asia Cup के मामले को सुलझाएगी BCCI, बुरे फंसा पाकिस्तान

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति अब समाप्त होने वाली है। एशिया कप के आयोजन को लेकर इस सप्ताह के अंत तक एक बड़ा फैसला हो सकता है। क्योंकि BCCI के सचिव जयशाह ने इस बात की जानकारी दी है कि इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के दौरान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष IPL की शोभा बढ़ाने के लिए भारत आएंगे।यह सभी मेहमान सीजन 16 का फाइनल देखने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकत्रित होंगे। जहां एशिया कप 2023 को लेकर चर्चा की जाएगी।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होगा। बताते चलें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को मिला है परंतु भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करता रहा है।

जयशाह का बयान

BCCI सचिव जयशाह ने PTI से कहा कि, “एशिया कप की मेजबानी को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस समय हम IPL में व्यस्त हैं लेकिन श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी IPL का फाइनल देखने आ रहे हैं। इस दौरान हम चर्चा करेंगे और एशिया कप को लेकर उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

बताते चलें कि, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी जयशाह ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि, भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। जिसके बाद आपा खोकर पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में होने वाला वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा न लेने की धमकी तक दे डाली थी। जिसके बाद ACC के एक बैठक में हाइब्रिड मॉडल की मांग रखी गई। परंतु बात नहीं बन पाई।

खबर इस बात को लेकर भी है कि पाकिस्तान को इस हाइब्रिड मॉडल के लिए 4 देशों का समर्थन मिला है। परंतु इसकी जानकारी नहीं मिली है कि हाइब्रिड मॉडल में कौन सा विकल्प चुना गया है। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें राजी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय