बुधवार शाम एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत आगामी 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगा। शेड्यूल के ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह एशिया कप में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और आपको पाकिस्तान से तीन बार खेलने के लिए सुपर-4 में जगह बनाना होगा। इसलिए इस समय में एक कदम उठाना होगा, मैं अपनी जीत की कल्पना करने में ज्यादा यकीन रखता हूं, मैं एक समय में एक ही गेम खेलना चाहता हूं। अभी हम वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे सीरीज पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
अच्छा क्रिकेट खेलने पर दिया जोर
BCCI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमें पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल से मुकाबला करना है, हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहले हम इन मुकाबलों को जीतने का प्रयास करेंगे जिसके बाद देखेंगे कि यह टूर्नामेंट कहां जाता है। अगर हमें उनसे (पाकिस्तान) तीन बार खेलने का मौका मिलता है, तो मुझे लगता है कि यह शानदार होगा।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, इसका मतलब है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में हम पहुंच जाएंगे और उम्मीद है कि पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचेगा। यह एक शानदार प्रतियोगिता होगी और हमारे लिए बहुत अच्छा होगा हमारा निश्चित रूप से ऐसा करने का लक्ष्य है। हम फाइनल खेलना चाहते हैं और उसे जीतना चाहते हैं। परंतु हमें अपने पहले दो मजबूत कदम पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ उठाने होंगे।
बताते चलें कि, एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत-पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप A में है। जबकि श्रीलंका,अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप B में है। यह टूर्नामेंट दो राउंड में खेला जाएगा। पहले राउंड के बाद दोनों ग्रुप की दो-दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी।