Homeफीचर्डBCCI से दंगा और हेड कोच Dravid से पंगा लेने के बाद...

संबंधित खबरें

BCCI से दंगा और हेड कोच Dravid से पंगा लेने के बाद Ishan ने IPL के लिए Hardik Pandya के साथ

BCCI से दंगा..Head Coach से पंगा..अब Hardik Pandya के साथ..IPL के लिए Ishan Kishan ने शुरू कर दिया है यह काम..

क्या आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि..कहाँ हैं ईशान किशन? क्या आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि..ईशान किशन के साथ क्या हो रहा है? वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं? वो झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे हैं? हम आपको बता दें..इन सभी सवालों का जवाब अब हमारे पास है..जिसका जवाब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में देने वाले हैं..

दरअसल मामला यह है कि..
Hardik Pandya के साथ IPL के लिए Ishan Kishan ने..
• ईशान किशन ने टीम इंडिया से मानसिक तौर पर थकान महसूस करने की वजह से ब्रेक लिया था
• करीब 2 महीने हो चुके हैं और ईशान किशन अभी तक टीम से बाहर हैं
• BCCI और JCA को ईशान किशन का आगे का प्लान नहीं पता
• लेकिन..Breaking News यह है कि..ईशान किशन अब IPL के लिए तैयार हो रहे हैं
• ईशान किशन इस वक़्त बड़ौदा में हैं..वहां पर किरण मोरे अकादमी में वह प्रैक्टिस कर रहे हैं
• दरअसल..ईशान किशन जो हैं वह हार्दिक पंड्या के साथ IPL की तैयारी कर रहे हैं
• ईशान किशन IPL के लिए खुद को फिट कर रहे हैं
• फिलहाल..ईशान किशन को टीम इंडिया से कोई लेना देना नहीं
• MI से खेलते हैं ईशान किशन और MI के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या
• देखा जाए तो..ईशान किशन भी कर रहे हैं हार्दिक पंड्या जैसा काम
• क्योंकी..हार्दिक पंड्या भी इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ कर IPL पर फोकस करते हैं
• अब ईशान किशन सीधे IPL खेलते हुए नज़र आएंगे क्योंकी इससे पहले टीम इंडिया की कोई इंटरनेशनल सीरीज अब नहीं है

इतना ही नहीं ईशान किशन पर एक और बहुत बड़ी खबर है हमारी पास..एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ है दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ईशान किशन की यह हरकत BCCI को ठीक नहीं लग रही और ऐसा हो सकता है कि, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दे।

हम आपको बता दें..कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि..हार्दिक पंड्या ने ही ईशान किशन को IPL की प्रैक्टिस के लिए बड़ौदा बुलाया है क्योंकी अगर ईशान किशन को IPL के लिए ही प्रैक्टिस करनी थी तो वो झारखण्ड में भी कर सकते थे। रणजी खेल कर भी प्रैक्टिस कर सकते थे। लेकिन ईशान किशन गए कहाँ? MI के कप्तान हार्दिक पंड्या के पास झारखण्ड में..अब देखते हैं BCCI इसपर क्या एक्शन लेती है क्योंकी ईशान किशन की हरकतों से BCCI पहले से नाराज़ थी..और..अब घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूसरी बनाकर ईशान किशन IPL के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय