Homeफीचर्डवर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब की सरेआम...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब की सरेआम पिटाई…,जाने क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई ?

हाल ही भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। उसने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले थे,जिसमें से उसे केवल 2 मैचों में जीत मिली थी,बाकी के 7 मैचों में वह शर्मनाक तरीके से हारी थी। वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खराब कप्तानी के चलते क्रिकेट फैंस के द्वारा उनके पिटाई का एक विडियो इस समय सोशल पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

दरअसल वायरल वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन फैंस की नाराजगी के शिकार हुए हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि, शाकिब अल हसन के ऊपर एक भीड़ में हमला कर दिया है। जहां सुरक्षा कर्मी उन्हें बचाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इस हमले के दौरान एक हमलावर का हाथ ‘शाकिब अल हसन’ के कॉलर तक आ गया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, शाकिब अल हसन इस आक्रोशित भीड़ से बाल-बाल बचे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियों को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि,यह वीडियो वनडे वर्ल्ड कप के बाद का है,और शकिब अल हसन से नाराज बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस उनकी पिटाई करने के लिए दौ़ड़ पड़े हैं। परन्तु अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया गया दावा गलत साबित हुआ है। दरअसल यह कांड शाकिब अल हसन के साथ वर्ल्ड कप 2023 के काफी पहले ऐसा हुआ था। इसी साल मार्च के महीने में दुबई में शाकिब अल हसन एक इवेंट में हिस्सा लेने गए थे, तब यह घटना हुई थी। इसका बांग्लादेश के हालिया परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं है। इसे सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा दोबारा अपलोड कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन के प्रदर्शन की बात करें, तो 7 मैचों में उन्होंने 26.57 की औसत से कुल 186 रन बनाए थे, जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने 5.26 की इकोनॉमी से कुल 9 विकेट अपने नाम किया था। चोटिल होने की वजह से वह दो मैचों से दूर रहे थे। टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय