भारतीय क्रिकेट के त्यौहार IPL 2023 को समाप्त हुए एक महीने का वक्त बीत चुका है। अब भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की बारी है। टीम इंडिया जुलाई माह में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके बाद एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से हो रही है।जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट के व्यस्ततम शेड्यूल को देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय प्रशंसकों के दिमाग से अगले 6 महीने तक भी क्रिकेट का भूत उतरने वाला नहीं है। क्योंकि वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही भारत में IVPL 2023 का आयोजन होने वाला है। जिसमें क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों के साथ कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ’इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग’ में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे।
रैना, गेल और वीरू बिखेरेंगे जलवा
IVPL 2023 में कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल, लांस क्लूजनर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, रोज ट्रेलर जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को भी इस लीग में खेलने का मौका मिल सकता है।ऐसे में इस टूर्नामेंट के दौरान युवा प्रतिभाओं के साथ अनुभव का एक विहंगम नजारा देखने को मिल सकता है। IVPL2023 में 6 फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। जिसमें दिल्ली वारियर्स,VVIP गाजियाबाद, मुंबई लायंस, राजस्थानी लीजेंड्स, छत्तीसगढ़ सुल्तान और तेलंगाना टाइगर्स शामिल हैं। जिनके बीच कुल 18 मुकाबले 17 से 28 नवंबर के बीच देहरादून में खेले जाएंगे।
IVPL 2023 के लिए खिलाड़ियों का चयन IPL में होने वाले ऑक्शन की तरह ही किया जाएगा। इसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम को 30% प्रतिशत रिटायर हो चुके स्टार खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका देना होगा। जबकि 70% में युवा खिलाड़ी शामिल रहेंगे। यह टूर्नामेंट उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक वरदान की तरह है। जो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के कारण युवा खिलाड़ियों को स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त हो जाएगा।