एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में 14 सितंबर को श्रीलंका के हाथों दो विकेट से हारकर पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। परंतु पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन के चलते श्रीलंका 17 सितंबर को भारत से फाइनल मैच खेलने वाली है। श्रीलंका के हाथों हारकर पाकिस्तान ने अपनी किरकिरी तो करा ही ली थी। लेकिन मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस तरीके से आपस में बात-विवाद करते हुए नजर आए। उससे पाकिस्तान ने वैश्विक स्तर पर अपनी बेइज्जती करा ली।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से गुटबाजी से परेशान रहती थी। लेकिन स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के कमान संभालने के बाद चीजें काफी बेहतर हुई हैं। जिसका फायदा भी पाकिस्तान को मिला और पाकिस्तानी टीम ने सीमित ओवर प्रारूप में ICC की रैंकिंग में नंबर-1 तक का स्थान हासिल किया। परंतु अब एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम में फूट नजर आ रही है। श्रीलंका से हारकर एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने सभी खिलाड़ियों को इकट्ठाकर क्लास लेनी शुरू की, तभी उनके ही साथी खिलाड़ी भड़क उठे।बोलन्यूज़ के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तीखी बहस की-
बाबर आजम ने ऊंचे स्वर में कहा कि:-आप लोग जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं।
तभी शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि:-कम से कम उन खिलाड़ियों की सराहना कीजिए जिन्होंने अच्छी बैटिंग और बॉलिंग की है।
बाबर आजम को यह रुकावट पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा:-‘मुझे पता है कौन अच्छा परफॉर्म कर रहा है। और कौन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। और किसकी क्या जिम्मेदारी है?
इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने बीच में आकर इस बहस को रुकवाया और इस घटना के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में चले गए। जहां उन्होंने हार के कारणों पर प्रकाश डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,गरमा-गरमी के इस माहौल में प्रेस कांफ्रेंस के बाद बाबर आजम सीधा बस में जाकर बैठ, इसके बाद होटल फिर बिना किसी खिलाड़ी से बातचीत किए हुए स्वदेश वापस लौट गए।
बताते चले कि, श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में भले ही पाकिस्तान को जीत नहीं मिली है, परंतु उनकी तरफ से मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 86 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 52 रन तथा इफ्तिखार अहमद ने 45 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में इफ्तिखार अहमद ने 3 विकेट, शहीन शाह अफ़रीदी ने 2 और शादाब खान ने 1 विकेट चटकाया था।