इंडियन प्रीमीयर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस काफी लंबे समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दरअसल, नम्बर 2023 से हार्दिक पांड्या ने MI टीम में वापसी की तभी से चर्चाएं जोर पकड़े हुए हैं, वापसी के कुछ दिनों बाद रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को MI का कप्तान बना दिया गया, जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस वजह से ये मामला सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। हालांकि अब हार्दिक ने मुंबई की कप्तानी संभालने के बाद फैंस को पहला बड़ा संदेश देने का काम किया है।
MI का कप्तान बनने के बाद फैंस को पांड्या का संदेश
दरअसल, अब हार्दिक ने कप्तानी संभालने के बाद स्टार स्पोर्ट्स की चैट में फैंस को शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘मैं फैंस से मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। यह शब्दों से परे एक आशीर्वाद है। मुंबई इंडियंस में वापसी करना वहीं वापस आने जैसा लगता है जहां से यह सब शुरू हुआ था। बड़ौदरा में एक युवा खिलाड़ी के रूप में मुंबई की मेरी यात्रा से, इस टीम ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। इस टीम ने मुझमें विनम्रता पैदा किया है। इस शहर का प्यार और मिली सीख मेरे लिए अमूल्य हैं, जिसने मुझे उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं। मुंबई हमेशा आपको बेहतर होने की चुनौती देती है और अब आईपीएल 2024 के साथ, मैं दो साल बाद घर लौट आया हूं।’
नौशाद खान के नाम पर सोशल मीडिया पर स्कैम हो रहा है। उन्होंने वीडियो बनाकर लोगों को आगाह किया है। #SarfarazKhan #INDvsENG #Naushadkhan pic.twitter.com/T822mrYTZj
— Abhinav Raj (@Abhinav64085081) March 5, 2024
हिटमैन के बारे में पांड्या का बयान
रोहित की मेजाबानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैम्पियन बन चुकी है, इसके बावजूद जब रोहित से कप्तानी छीन ली गई तो फैंस को अच्छा नहीं लगा और MI फ्रेंचाइजी को उसके ही दर्शकों द्वारा काफी ट्रोल किया, फिर टीम के कोच मार्क बाउचर ने चुप्पी तोड़ी और मामले को रफा-दफा करने काम किया। इस पर पांड्या ने कहा, ‘मैं अपने फैंस से भी यही समर्थन चाहता हूं ताकि हम जीत की ओर अग्रसर हो सकें। निश्चिंत रहें, मैं एक रोमांचक सीजन सुनिश्चित करूंगा जो हर फैन को पसंद आएगा। यह एक ऐसी यात्रा है जिसका हम सभी एक साथ आनंद लेंगे।’
पांड्या ने सुनाई अपने पिछले करियर की गाथा
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘बड़ौदा से आकर जब मैं 2015 के आईपीएल को याद करता हूं तो यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। वह वर्ष मेरे करियर में महत्वपूर्ण था। अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। जब आपको इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर ऐसे स्थापित खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है। मैं काफी भाग्यशाली था कि मैं नॉकआउट खेलों में बहुत बड़े पैमाने पर योगदान देने में सक्षम था। महत्वपूर्ण नॉकआउट खेलों के दौरान दो ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार हासिल करना सपने जैसा था। मुंबई ने मेरे लिए एक असाधारण यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया। यह एक ऐसा अध्याय है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।’