श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार अय्यर भी अब IPL 2024 खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले ये BCCI के निर्देशों का पालन करते हुए मुबई टीम के साथ रणजी सेमीफाइनल मुकाबला खेलने का मन बना चुके हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचो की टेस्ट श्रृंखला में अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे मुकाबले के बाद अचानक कमर में दर्द उठने के कारण ये तीसरा मुकाबल नहीं खेल सके और टीम से बाहर हो गए। हालांकि, इंग्लैंड से शुरूआती दो मुकाबले खेलते हुए अय्यर ने चार पारियां खेली जिसमें ये 35, 13, 27 व 29 रन बनाने में कामयाब रहे।
BCCI के निर्देश
अभी कुछ समय पहले BCCI ने निर्देश दिए थे कि जो खिलाड़ी फिट होने के बावजूद टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्हें IPL खेलने से पहले रणजी मुकाबला खेलना जरूरी है, जो खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका वह IPL नहीं खेल पाएगा। इस निर्देश पर गौर फरमाते हुए अय्यर ने मुंबई टीम के साथ फाइनल रणजी खेलने के लिए सूचित कर दिया है। हालांकि ईशान किशन भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे रणजी में किशन की वापसी की भी संभावनाए नजर आने लगी हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट का दावा
आपको बता दें, ईशान किशन भी आरबीआई टीम की तरफ से रणजी खेल सकते हुए नजर आ सकते हैं, जिसको लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो इस खिलाड़ी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि किशन अब रणजी टूर्नामेंट में आरबीआई की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका से हुए टेस्ट मुकाबले के दौरान टीम से अपना नाम वापस लेने के बाद ईशान किशन ने अपना रुख किसी मुकाबले के लिए नहीं किया, लेकिन जब से BCCI के निर्देश सामने आए हैं, तब से कहीं अब आकर किशन के अन्दर भी रणजी खेलने की सुगबुगाहट देखने को मिलने लगी है।