बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ICC की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। हाल ही में खत्म हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की वजह से टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के कारण स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी 94वां स्थान हासिल किया है। इन सबके अलावा ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 39 साल बाद एक बार फिर से ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है। दरअसल बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर आ गए हैं। पिछली बार 1984 में ऐसा संयोग बना था, जब एक ही टीम के तीन खिलाड़ी टॉप 3 रैंकिंग में काबिज हो गए थे। आज एक बार फिर से इतिहास ने अपने आप को दोहराया है।
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पहले से ही प्रथम पायदान पर थे। परंतु WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने के कारण स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। दरअसल 1984 में वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज जिसमें गार्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड और लैरी गोम्स टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने यह कारनामा करके दिखाया है।
टीम रैंकिंग में अब भी टॉप पर भारत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो परंतु फिर भी वह ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज है। भारत के पास 121 रेटिंग अंक हैं। जबकि आस्ट्रेलिया 116 रेटिंग अंक लेकर टेस्ट क्रिकेट में विश्व विजेता बनने के बाद भी पीछे है। वहीं T20 रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम पहले पायदान पर है। जबकि वनडे रैंकिंग में भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के नीचे यानी तीसरे पायदान पर है।
WTC के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह न बना पाने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाज़ी के रैंकिंग में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखा है। इसके अलावा T20 क्रिकेट में पिछले कई महीनों से सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर हैं। उन्होंने ताजा रैंकिंग में भी अपनी यथास्थिति को बनाए रखा है।