पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 और भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। एशिया कप 2023 आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। जबकि आगामी 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वर्ल्ड कप को लेकर शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है। परंतु एशिया कप उससे पहले खेला जाना है इसके बावजूद उसका शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। इसकी वजह भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रही असहमति को बताया जा रहा है।
दरअसल पहले पाकिस्तान पूरे एशिया कप की मेजबानी अकेले करना चाहता था। लेकिन भारत की आपत्ति के बाद अब उसे केवल 4 मुकाबलों के मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएंगे। जिसके चलते पाकिस्तान और भारत एक बार फिर से आमने-सामने हैं। एशिया कप की आधी मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान के कई क्रिकेटर भड़क उठे थे। उन्होंने PCB से भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की बात कही है।
भले ही पाकिस्तान के कई क्रिकेटर वर्ल्ड कप के बहिष्कार के पक्ष में हो। परंतु पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान टीम को भारत जाकर न सिर्फ वर्ल्ड कप खेलना चाहिए बल्कि उसे जीतना भी चाहिए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक सेरेमनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “मैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बॉयकॉट के सख्त खिलाफ हूं। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान को भारत अवश्य जाना चाहिए और वहां जीत दर्ज करना चाहिए। मैं मानता हूं कि खिलाड़ियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आप जब चौके-छक्के लगाते हैं तो भी तालियां नहीं बजती हैं।”
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि, “इतना ही नहीं भारत में खेलना हमेशा कठिनाइयों से भरा होता है। क्योंकि वहां आप पर हमेशा प्रेशर रहता है। प्रेशर होना अच्छी बात है हालांकि हम लोगों ने जब भारत को बेंगलुरु टेस्ट हराया था तो उस दौरान हमारे बस पर पथराव भी हुआ था। इस तरह की भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।”