Homeफीचर्डएशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, जाने किसे मिली जगह?

एशिया कप 2023 का शुभारंभ आगामी 30 अगस्त यानी बुधवार से होने जा रहा है। जिसको लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगानिस्तान टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा करीम जनत और अज़मतुल्लाह उमरज़ई की एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। वहीं रहमत शाह और नजीबुल्लाह जादरान जैसे अनुभवी खिलाड़ी जो चोटिल होकर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी भी एशिया कप 2023 में वापसी हुई है।अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है।

अफगानिस्तान के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में करामाती स्पिनर राशिद खान, फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान बने हुए हैं। इसके अलावा सुलेमान सफी और नूर अहमद जैसे सितारों को भी जगह मिली है। एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप B में रखा गया है। जहां वह अपना पहला मैच 3 सितंबर, रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद वे 5 सितंबर को इसी मैदान पर श्रीलंका से भी टकराएंगे।

अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय में अपने क्रिकेट स्तर को काफी ऊपर उठाया है। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान, फजलहक फारूकी और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। जो न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि विभिन्न देशों में होने वाले T20 लीग में भी कई बार तहलका मचाते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, आगामी एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम अपना प्रभाव जरूर छोड़ेगी।

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, रियाज हसन, इकराम अली खिल, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, सुलेमान सफी, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय