HomeIPL2023ऐसे तो RCB का IPL खिताब जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा!1.9...

संबंधित खबरें

ऐसे तो RCB का IPL खिताब जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा!1.9 करोड़ की लागत वाला स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

बृहस्पतिवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले गए IPL के 9वें मुकाबले में RCB को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद RCB को 81 रनों के बड़े अंतर से मिली यह हार उसके लिए चिंता का सबब है। इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल आरसीबी की तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली कंधे की चोट के कारण IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

RCB की राह मुश्किल

IPL 2023 में खिताब जीतने का सपना लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।रीस टॉपली RCB की तरफ से इस सीजन से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विल जैक्स और रजत पाटीदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी टीम के हेड कोच संजय बांगड़ ने रीस टॉपली के बाहर होने की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ,”रीस टॉपली स्वदेश लौट गए हैं। क्योंकि वह अब इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।” टॉपली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.9 करोड़ रुपए में अपनी स्कॉवड का हिस्सा बनाया था। उनकी बेस प्राइज 75 लाख रुपए थी।

जल्द ही दो दिग्गज RCB से जुड़ेंगे

मैच के दौरान आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने बताया कि,श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आगामी 10 अप्रैल तक हमारी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। यह उनके आने के समय पर निर्भर करेगा कि वह उस दिन होने वाले मैच में उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। इसके अलावा 14 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी से जुड़ेंगे। इस दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि, “करण सिंह शर्मा ने मौके का फायदा उठाकर चयन के लिए हमारे सामने सिरदर्द बढ़ा दी है। परंतु यह सिर दर्द अच्छा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय