न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान कीवी टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका पर खूब कहर ढाया। एडम मिल्ने ने अपने चार ओवर के स्पैल में 26 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जिसके चलते टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता दिया जाने पर बैटिंग करने आई श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में ऑल आउट हो गई। जबकि न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में महज 1 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
रफ्तार से बटोरी सुर्खियां
इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने अपनी तेज रफ्तार से खूब सुर्खियां बटोरी। यहां तक कि उन्होंने अपनी रफ्तार से श्रीलंका की पारी के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर स्टार बल्लेबाज निसांका का बैट तक तोड़ दिया। दरअसल एडम मिल्ने ने ऑफ और मिडिल स्टंप पर गेंद डाली जिसे निसांका ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड करने की कोशिश की। परंतु जैसे ही बैट से बॉल का संपर्क हुआ उनका बल्ला टूट गया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। बैट टूटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, न्यूजीलैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम को अभी तक केवल एक जीत मिली है। श्रीलंका की टीम को पहले टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने उसे 2-0 से मात दी और अब T20 सीरीज में 1-1 मुकाबला जीतकर दोनों टीमें एक दूसरे के बराबरी पर हैं।तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।