वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट करीब आ रहा है, उसी रफ्तार से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस आयोजन के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।उसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उन चार बड़ी टीमों का चुनाव किया है। जो इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार हैं और सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने चार संभावित टीमों में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को रखा है। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप के उपविजेता न्यूजीलैंड को नजरअंदाज कर दिया है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीन मैचों का वनडे सीरीज खेलने के लिए इस समय भारत के दौरे पर आ रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है। इस सीरीज से ठीक पहले एडम गिलक्रिस्ट ने दोनों टीमों को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया बताया है।
एडम गिलक्रिस्ट की चार फेवरेट टीमें
अहमदाबाद में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान इसमें शामिल हो सकते हैं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अन्य दो टीमें हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि,”भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में किए गए अपने प्रयासों से बहुत कुछ सीखेगा। उन्हें विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं। इसलिए, उनके पास वहां पूरी ताकत वाली टीम होगी, जो हमें बता सकती है, कि वे कहां हैं।”
एडम जम्पा अहम साबित होंगे
एडम गिलक्रिस्ट ने आगे एडम जम्पा की अहमियत को बताते हुए कहा कि,”एडम ज़म्पा को दक्षिण अफ्रीका में थोड़ा-बहुत नुकसान झेलना पड रहा था, लेकिन भारत में अलग-अलग पिचों के साथ यहां की परिस्थितियां अलग हैं, और वह एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं, और उन्होंने विशेष रूप से टी 20 क्रिकेट में यह दिखाया है,और अब वह 50 ओवर के विश्व कप में इसे भुनाएंगे।इसलिए यह टीम काफी जानकार है,उन्हें दुनिया भर के बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ उस अनुभव का उपयोग करना होगा और बिना किसी डर के खेलना होगा”