Homeफीचर्डअबरार के प्रहार के बाद भी हार गई पाक टीम,घर में गंवाया...

संबंधित खबरें

अबरार के प्रहार के बाद भी हार गई पाक टीम,घर में गंवाया सीरीज |

मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 26 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा था और इसे हासिल करने के लिए पाकिस्तान के पास ढाई दिन का समय था। परंतु पाकिस्तान की टीम चौथे दिन ही अपनी दूसरी पारी में 328 रन बनाकर सिमट गई। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां दोनों टीमों ने रनों का अंबार लगाया था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा नहीं देखने को मिला। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी में 281 रनों पर सिमट गई। जिसमें बेन डकेट एवं ओली पोप के अर्धशतक शामिल हैं।

इस मैच में एक बड़ा फैक्टर यह भी रहा कि पाकिस्तान की तरफ से पदार्पण करने वाले मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने पहली पारी में सात विकेट चटका कर इंग्लैंड को धराशाई कर दिया। वही इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 202 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान शकील अहमद(63 रन )और कप्तान बाबर आजम(75रन) के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने एक बार फिर 200 का आंकड़ा पार करते हुए 275 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इस पारी में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया। वहीं पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले बेन डकेट ने एक बार फिर 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद पहली पारी में 7 व दूसरे में 4 विकेट हासिल कर मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय