Homeफीचर्डअब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले...

संबंधित खबरें

अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शानदार दोहरा शतक लगाया है। जिसके दम पर श्रीलंका के 166 रनों के जवाब में मेहमान पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। 23 वर्षीय अब्दुल्ला शफीक कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी ओपनर बने हैं। इसके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद और हनीफ मोहम्मद के स्पेशल क्लब में भी एंट्री कर ली है। अब्दुल्ला शफीक जावेद मियांदाद और हनीफ मोहम्मद के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

अब्दुल्ला शफीक ने 322 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले वह 24वें बल्लेबाज बन गए। हालांकि डबल सेंचुरी लगाने के बाद अब्दुल्ला शफीक ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।वह प्रभात जयसूर्या की गेंद 114 वें ओवर में दिलशान मधुशंका के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 326 गेदों का सामना करते हुए 19 चौके और चार छक्के की मदद से 201 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक श्रीलंका की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक मारने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कमाल सऊद शकील ने किया है। जिन्होंने इसी सीरीज के पहले मुकाबले में 208 रन जड़े थे।

मुकाबले की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने खबर लिखे जाने तक पांच विकेट के नुकसान पर 125 ओवर में 528 रन बना लिए हैं। जिसके चलते हैं मेजबान श्रीलंका के ऊपर उन्होंने 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में अब्दुल्ला शफीक के बाद आगा सलमान ने दूसरा शतक लगाया है। वह 136 गेंदों पर 118 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि दूसरे छोर पर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय