भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का दूसरा मुकाबला आगामी 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। परंतु उससे पहले कंगारू टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल स्कॉट बोलैंड को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही एक भी विकेट नसीब न हुआ हो परंतु उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर सभी को प्रभावित किया था।स्कॉट बोलैंड ने कंगारू टीम के लिए 17 ओवर गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 4 ओवर मेडन किए और इस दौरान उनकी इकोनामी 2 रन प्रति ओवर की रही।बोलैंड का लाइन और लेंथ बिल्कुल सटीक था। जिस वजह से भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बोलैंड का बयान
Cricket.com.au को दिए गए एक इंटरव्यू में 33 वर्षीय तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कहा कि, मुझे लगता है कि पहले मैच में मैंने अच्छी गेंदबाजी की थी। परंतु यदि आप मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज को टीम में वापस लाते हैं। जिन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। यह चयनकर्ताओं के लिए एक उलझन भरा काम हो सकता है। क्योंकि मैंने सिलेक्टर्स के लिए काम थोड़ा कठिन बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम से मुझे बाहर बिठाना आसान नहीं होगा।”
आपको बता दें, बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की जगह अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया गया था। जो चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। स्टार्क के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।जबकि जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।