भारतीय टीम हॉकी विश्व कप में मेडल के दौर से बाहर हो गई है। रविवार को क्रास ओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।एक समय दोनों टीमें तीन-तीन के बराबरी पर थी।परंतु अंतिम क्षणों में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली। इस हार के साथ ही भारत का विश्वकप जीतने का सपना टूट गया। क्रिकेट हो या हॉकी इन दोनों में एक अलग तरीके का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। साल 2019 से लेकर अब तक चार बार कीवी टीम ने भारत को अहम मुकाबले में हराकर गहरा जख्म दिया है।आइए जान लेते हैं कि ऐसे कौन-कौन से मौके हैं जब न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर हमारे सपनों को चकनाचूर कर दिया।
साल 2021 टी-20 विश्व कप
साल 2021 का टी20 वर्ल्डकप कौन भूल सकता है। 2021 में खेले गए टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में थी। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करना जरूरी था। लेकिन कीवी गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने भारतीय टीम को एक छोटे से स्कोर पर रोका।जिसे कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल करते हुए भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस टूर्नामेंट के बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया।
WTC-2021 का फाइनल
साल 2021 में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया।उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि शानदार लय में दिख रही टीम इंडिया पहली बार आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया।
2019 का वनडे वर्ल्ड कप
भारतीय टीम को सबसे बड़ा जख्म न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान दिया था। इस टूर्नामेंट में भारत विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर भी तय कर लिया था। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक छोटा स्कोर खड़ा किया। जो बारिश से प्रभावित भारतीय पारी के लिए घातक साबित हुआ।